सोनीपतःबहुचर्चित सोनीपत शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी भूपेंद्र को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके. पुलिस का मानना है कि इस दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
हो सकते हैं अहम खुलासे
डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में गहनता से पूछताछ की जा रही है. रिमांड के दौरान आरोपी से मामले में संबंधित लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी. पुलिस को इस दौरान आरोपी से कई अहम खुलासे होने की संभावना भी है. डीएसपी जितेंद्र कुमार के मुताबिक सभी तथ्यों की जांच के बाद मामले को उजागर किया जाएगा.
भूपेंद्र पर कई केस दर्ज
लॉकडाउन के दौरान सोनीपत में हुए करोड़ों के शराब घोटाले में रविवार को बड़ी गिरफ्तारी हुई थी. शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार ने दबाव में आकर पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया था. डीएसपी जितेंद्र कुमार की अगुवाई में बनी एसआईटी ने शराब तस्करी, चोरी और अन्य धाराओं में दर्ज मामले में आरोपी शराब तस्कर भूपेंद्र निवासी सिसाना को गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.