सोनीपत: खरखौदा शराब घोटाले में सरकारी मुलाजिमों की संलिप्तता को लेकर जांच एजेंसी अभी तक छोटे मोहरों की ही चाल में फंसी हुई है. एसईटी, एसआईटी और अन्य एजेंसियों की जांच छोटे मुलाजिमों से आगे नहीं बढ़ पा रही है. मामले में आबकारी विभाग के जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर घोटाले में संलिप्तता का आरोप है. उसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
आरोपी कर्मचारी सुनील कुमार अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका लगा चुका है. मामले में सुनील की संलिप्तता आबकारी विभाग के कई बड़े अधिकारियों के इस पूरे मामले में संलिप्त होने की ओर इशारा कर रही है. मामले में सवाल उठ रहा है कि जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शराब चोरी करवा रहा था तो उस वक्त जिम्मेदार अधिकारी क्या कर रहे थे? इसका जवाब आबकारी विभाग का मूवमेंट रजिस्टर खोल सकता है.
मूवमेंट रजिस्टर के जरिए पता चल सकता है कि अधिकारियों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा का कितना पालन किया है. अधिकारी कब-कब शराब गोदाम की स्थिति देखने के लिए मौके पर गए. मामले पर नजर रख रहे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो एजेंसियां फिलहाल छोटे कर्मचारियों की भूमिका की जांच में ही अटकी हुई हैं. हर कोई लॉकडाउन को जिम्मेदार बता रहे हैं.