सोनीपत:शराब ठेकेदार भूपेंद्र से मिलीभगत कर लॉकडाउन में शराब ठिकाने लगाने के मामले में नामजद आरोपी एएसआई जयपाल को पुलिस ने बीती रात रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एएसआई को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं सरकार की ओर से गठित एसआईटी के प्रभारी आईएएस अधिकारी पीसी गुप्ता के आदेश पर खरखौदा स्थित शराब गोदाम में दोबारा से शराब की बोतलों की गिनती जारी है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
खरखौदा में शराब ठेकेदार भूपेंद्र की मां के नाम पर लीज पर लिए गए गोदाम में जब्त की गई शराब का स्टॉक था. इस स्टॉक को शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने पुलिस एएसआई जयपाल के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान ठिकाने लगा दिया था. इस शराब का खुलासा तब हुआ, जब शराब ठेकेदार भूपेंद्र ने सरेंडर किया. उसके बाद पुलिस ने दो तत्कालीन एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया था.
रोहतक से गिरफ्तार मुख्य आरोपी
इसमें मुख्य आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर के साथ ही एएसआई जयपाल भी शामिल था. मामले के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. बीती रात को मामले की जांच कर रही एसआईटी ने फरार एएसआई जयपाल को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया. एसआईटी सोनीपत प्रभारी जितेंद्र की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे सोनीपत लेकर आई. एएसआई जयपाल शराब चोरी, भ्रष्टाचार के मामले के साथ ही एक अन्य मामले में भी आरोपी है.