सोनीपत:नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कच्चे क्वार्टर के दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए निगम दस्ते ने इनके चालान काटे और मुख्य रास्तों में रखे सामान को जब्त किया गया. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से पहले सोनीपत नगर निगम ने इन्हें नोटिस दिए थे, लेकिन दुकानदारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई. अगर दुकानदार आगे भी अतिक्रमण करते हैं, तो इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
सोनीपत के मुख्य मार्केट कच्चे क्वार्टर में निगम दस्ते के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. नगर निगम के अधिकारियों ने मुख्य रास्ते को खाली करने के आदेश दिए थे, लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद नगर निगम के अधिकारी मंगलवार को अपने दस्ते के साथ कच्चे क्वार्टर मार्केट में पहुंचे और सोनीपत मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए. इस दौरान दस्ते ने मौके से सामान को भी जब्त किया है.