सोनीपत: पंजाबी सिंगर एवं एक्टर दीप सिद्धू की पहली बरसी मनाई गई. केएमपी पर पिपली टोल के पास 1 साल पहले दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आज इसी जगह पर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि दीप सिद्धू की साजिश के तहत हत्या की गई है. वे पुलिस की कार्रवाई से अभी तक असंतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू के जो भी सपने हैं, उन्हें वे आगे लेकर जाएंगे.
सोनीपत के केएमपी पिपली टोल के पास ही 1 साल पहले पंजाबी एक्टर एवं सिंगर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हुई थी. इसी जगह पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू की फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. दीप सिद्धू किसी काम से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में दिल्ली की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान उनकी गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ें:सोनीपत NH-44 में दो कैंटर की भिड़ंत में एक चालक की मौके पर मौत, केमिकल के रिसाव से कई वाहन फिसले, लगा लंबा जाम
जबकि कार में सवार दीप सिद्धू की दोस्त बाल-बाल बच गई थी.दीप सिद्धू की बरसी मनाने के लिए पंजाब और हरियाणा से लोग यहां पहुंचे थे. यहां दीप सिद्धू की याद में अरदास की गई और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. किसान आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को दीप सिद्धू लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराकर सुर्खियों में आ गया था. उस पर खालिस्तान समर्थक होने के बड़े आरोप लगाए जा रहे थे.
पढ़ें:मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे शुगर मिल, गन्ना किसानों से भी की बातचीत, यहां देखें वीडियो...
शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारियों का आरोप है कि दीप सिद्धू की साजिश के तहत हत्या करवाई गई है. वे पुलिस की जांच से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है. साजिश के तहत दीप सिद्धू की हत्या की गई है, क्योंकि दीप सिद्धू से सरकार भी डर चुकी थी. दीप सिद्धू युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका था. कुछ ही समय में वह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका था. किसान आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के बाद वह सभी के दिलों में बसा था.