सोनीपत: सोनीपत में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. सोनीपत के सनपेड़ा गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की इंजेक्शन लगाने के बाद तबीयत बिगड़ गई. विवाहिता को गन्नौर के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां विवाहिता की मौत हो गई. इसके बाद ससुराल पक्ष ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी. निजी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी देते हुए पट्टी ब्रह्मणा निवासी महावीर ने बताया कि उसके 5 बच्चे हैं और इनमें सरिता सबसे छोटी थी. उनकी बेटी सरिता जन्म से गूंगी थी. सरिता की शादी ढाई वर्ष पूर्व सनपेड़ा निवासी सुनील से हुई थी. सुनील बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि सरिता के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. सरिता का इलाज गन्नौर के निजी अस्पताल में चल रहा था.
पढ़ें:Crime news in Palwal: एटीएम उखाड़ने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार