हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को सोनीपत में मिले 53 नए मरीज, आंकड़ा बढ़कर हुआ 2175

सोनीपत में सोमवार को 53 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनमें 16 महिला भी शामिल हैं. इन मरीजों के मिलने से जिले में कुल 2,175 मरीज हो गए हैं.

sonipat latest corona update
सोनीपत कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 13, 2020, 10:58 PM IST

सोनीपत:सरकार की ओर से जब से अनलॉक में छूट दी जा रही, तब से सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. सोमवार को सोनीपत जिले में 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों की मिलने से सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 2,175 हो गई है.

सोनीपत जिले में गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सोनीपत जिले में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 614 है. वहीं 14 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अकेले सोमवार को जिले में 146 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.

जिले में जो 53 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें 16 महिला मरीज शामिल हैं. वहीं अब तक 24 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने में उनमें से कुछ को होम आइसोलेट तो कुछ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: सोमवार को 689 नए मरीज मिले, 7 लोगों की हुई मौत

वहीं पूरी प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में अब तक 21,929 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से 16,637 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 4984 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 308 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details