हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मिले 81 मरीज, BPS महिला मेडिकल कॉलेज में 94 का इलाज जारी

बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. महिला मेडिकल कॉलेज से अबतक करीब 813 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 94 का इलाज जारी है. अन्य जिलों की तुलना में सोनीपत का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है.

sonipat latest corona update
सोनीपत कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 4, 2020, 10:44 PM IST

सोनीपत:अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद से सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को सोनीपत जिले में 81 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अकेले सोनीपत जिले में अबतक 1466 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 971 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इन मरीजों को ठीक होने में बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज की अहम भूमिका रही है.

इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है. मेडिकल कॉलेज में अब तक विभिन्न जिलों के 920 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, इनमें से 813 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 94 मरीजों का इलाज चल रहा है.

वहीं जिन 94 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, उनमें से 8 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन से ज्यादा और 86 मरीज 11 दिन से ज्यादा समय से यहां भर्ती हैं. उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यहां 25 बेड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के 44 वेंटिलेटर में से 40 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व हैं.

मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाएं

  • मेडिकल कॉलेज में 8109 पीपीई किट हैं.
  • 17243 एन-95 मास्क उपलब्ध हैं
  • 212967 तीन लेयर मास्क उपलब्ध हैं
  • 102205 दस्ताने उपलब्ध हैं
  • 15982 हाइड्रोक्लोरोक्वीन टेबलेट उपलब्ध हैं
  • 65199 एजीथ्रोमाइसिन टेबलेट उपलब्ध हैं
  • 26 ए टाइप, 83 बी टाइप और 526 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं.
  • 8314 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध है
  • 1900 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 1485 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड उपलब्ध है

ये भी पढ़ें:-हरियाणा: एक दिन में मिले 545 नए मरीज, अब तक 12 हजार से ज्यादा रिकवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details