सोनीपत: कृषि कानूनों (farm laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (farmer agitation) लगातार जारी है. इसके साथ ही दिल्ली के बॉर्डरों पर डटे किसानों की मौत (farmers death delhi border) का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. कुंडली बॉर्डर (sonipat kundli border farmer death) पर अब एक और किसान ने दम तोड़ा है.
मृतक किसान का नाम दर्शन सिंह था, जो पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला 71 साल का दर्शन सिंह पिछले साल 26 नवंबर 2020 को किसान आंदोलन में शामिल होने कुंडली बॉर्डर पर पहुंचा था और वो पिछले 7 महीनों से किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहा था.
ये भी पढ़िए:ओपी चौटाला को मंच पर नहीं चढ़ने देंगे किसान, सुनिए किसान नेता का बड़ा बयान
मंगलवार को दर्शन सिंह का शुगर लेवल अचानक बढ़ गया. जिसके बाद साथी किसान उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. किसान नेता जितेंद्र कुमार ने बताया कि अबतक किसान आंदोलन से जुड़े करीब 600 किसान अबतक अपनी जान दे चुके हैं. इसके बाद भी सरकार अपनी जिद पर अड़ी है, लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए किसान भी अपनी मांगे मनवाए बिना आंदोलन खत्म नहीं करने वाले हैं.
ये भी पढ़िए:विपक्षी दलों को चेतावनी पत्र जारी करेंगे किसान, ऐसे हो रही आंदोलन तेज करने की तैयारी
इस मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर दर्पण कुमार ने बताया कि कुंडली बॉर्डर पर दर्शन नाम के किसान ने दम तोड़ा है. दर्शन सिंह मोगा जिला पंजाब का रहने वाला था, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जान जाने की वजह साफ हो पाएगी.