सोनीपत:हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर नौ महीनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग पर (Farmers Protest) मोर्चा खोले बैठे हैं. किसानों के इस धरना प्रदर्शन के दौरान मौत की खबरें भी आती रही हैं. बुधवार को भी सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक 35 साल के किसान ने हार्टअटैक होने की वजह से दम (Sonipat Farmers Death) तोड़ दिया. मृतक किसान मनोज सोनीपत के गांव खानपुर कलां का रहने वाला बताया जा रहा है.
किसान मनोज आंदोलन में भारतीय किसान पंचायत संगठन के बैनर तले कुंडली बॉर्डर पर धरने में शामिल था. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात मनोज खाना खाकर केएफसी मॉल के सामने बने टेंट में सो गया, लेकिन सुबह जब वह नहीं उठा तो उसके साथियों ने उसे जगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद डॉक्टर्स की एक टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां मौजूद किसानों ने की मनोज की मौत की सूचना सोनीपत पुलिस को दी.