सोनीपत: खरखौदा के खांडा गांव के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. संक्रमित तीनों एक ही परिवार के सदस्य है. तीनों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. जिले सिंह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन का काम करता था. जिसका 25 अप्रैल को कोरोना का टेस्ट हुआ था और 29 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिले सिंह के संपर्क उसकी पत्नी और उसकी मां भी आई थी.
कोरोना नोडल अधिकारी नितिन फलस्वाल ने एहतियात के तौर पर पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमे जिले सिंह के अलावा उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब जिले सिंह, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है.