हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजट 2020: महिलाओं को वित्त मंत्री से बड़ी आस, मांगा महंगाई का समाधान - बजट पर महिलाओं की उम्मीदें

इस बजट में महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद महंगाई को लेकर है. हरी सब्जियां और प्याज समेत तमात खाद्य सामग्रियों के बढ़ते दामों पर रोक लगाने का प्रावधान करने की बात की है. विस्तार से पढ़ें.

hr_son_01_women_on_budget_pkg_7203370
केंद्र के आम बजट में महंगाई पर सरकार लगाए लगाम।

By

Published : Jan 29, 2020, 7:05 AM IST

सोनीपत:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री से लोगों की काफी उम्मीदें हैं. लोगों का कहना है कि इस सरकार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. इस बारे में सोनीपत की गृहणीयों को कहना है कि सब्जियों के आसमान छूते भावों ने रसोई का बजट बिगाड़ रखा है.

'खाद्य सामग्रियां काफी महंगी हैं'
खाद्य सामग्रियों के भाव भी आसमान पर हैं. गृहिणियों ने सरकार से मांग की है कि बजट में ऐसा प्रावधान किया जाए जिससे रसोई के बजट में कुछ सुधार हो सके. महिलाओं का कहना है कि आम आदमी के लिए आज सब्जी खाना मुश्किल हो चुका है.

महिलाओं की वित्त मंत्री से बड़ी आस, देखिए वीडियो

'घर खर्च चलाना हुआ महंगा'
महिलाओं का कहना है कि एलपीजी बहुत भी बहुत महंगी है. अगर खाद्य सामग्री ही इतनी महंगी होगी तो बाकी का घर का खर्च कैसे चलेगा. अगर घर की सारी कमाई रसोई में ही खर्च हो जा रही है तो बच्चों की पढ़ाई और बाकी का खर्च चलाना मुश्किल हो चुका महिलाओं का कहना है कि छोटे किसान भी इस महंगाई से त्रस्त हैं.

देश की जनता की निगाह फरवरी में आने वाले बजट पर टिकी हुई है. लोगों को उम्मीद है कि बजट में सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की कोशिश करेगी. ऐसे में देखने वाली बात यह रहेगी कि सरकार लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है.

ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही

ABOUT THE AUTHOR

...view details