हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: बागवानी विभाग पर लगे 200 किसानों के 40 लाख रुपये सब्सिडी गबन के आरोप - Sonipat Horticulture Department Scam

सोनीपत में 200 किसानों से मल्चिंग पेपर खेती की सब्सिडी के नाम पर एक घोटाला सामने आया है. किसानों ने ये आरोप बागवानी विभाग पर लगाया है. इस मामले में आरटीआई भी डाली गई है, जिस पर किसानो का कहना है कि इसका भी जवाब नहीं आ रहा है.

Sonipat horticulture department accused of scam
Sonipat horticulture department accused of scam

By

Published : Nov 19, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Nov 19, 2020, 1:10 PM IST

सोनीपत: जिले में सब्सिडी को लेकर घपला करने का मामला सामने आया है. मामला सोनीपत के बागवानी विभाग से है, जहां पर लगभग 200 किसानों को मल्चिंग पेपर की सब्सिडी के रूप में दिए जाने वाले रुपयों को अधिकारी नकली किसान शपथ पत्र लगाकर हजम कर गए हैं. किसानों ने इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग में भी की है.

बागवानी विभाग पर सब्सिडी गबन करने का आरोप

किसानों का आरोप है कि बागवानी विभाग के अधिकारियों ने सब्सिडी देने में घोटालेबाजी की है. बता दें कि विभाग किसानों को फसल लगाने के लिए मल्चिंग पेपर पर सरकारी सब्सिडी देती है और सोनीपत में लगभग 200 किसान इसके लिए सब्सिडी के हकदार थे लेकिन अधिकारियों ने लगभग 200 किसानों के नकली शपथ पत्र लगाकर उन किसानों की सब्सिडी को सीधे कंपनी के खाते में ट्रांसफर करवा दिया.

सोनीपत में बागवानी विभाग पर लगे सब्सिडी गबन करने का आरोप

200 किसानों ने लगाया आरोप

जब किसानों को इस मामले का पता लगा तो उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत आला अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग में भी की. अब पुलिस विभाग के साथ-साथ सोनीपत जिला उपायुक्त इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें मल्चिंग पेपर वो पेपर होता है जिस पर सब्ज़ियां उगाई जाती है, इस पेपर पर सरकार किसान को 16,000 प्रति एकड़ सब्सिडी देती है और सोनीपत में लगभग 200 ऐसे किसान हैं जो कि मल्चिंग पेपर पर खेती करते हैं.

मामले में जांच जारी है

दलबीर नाम के किसान ने बताया कि हमने इस पूरे मामले में उच्च अधिकारियों और पुलिस विभाग को शिकायत भी की है कि मल्चिंग पेपर की आड़ में अधिकारियों ने घोटाला किया है और इस पूरे मामले में हम में एक आरटीआई भी 2 महीने पहले लगाई थी लेकिन अभी तक इस आरटीआई का भी कोई जवाब अधिकारियों की तरफ से नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'स्पेशल काऊ टास्क फोर्स' की मदद से गौकशी के मामलों पर कसी जाएगी नकेल

इस पूरे मामले में बागवानी विभाग के जिला अधिकारी डॉ. अंशुल आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है और किसानों से बातचीत की जा रही है, ऐसा कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं है लेकिन फिर भी हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने इस पूरे मामले में कहा कि सोनीपत के जिला परिषद के सीईओ इस पूरे मामले पर परसों तक हमें अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे और जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2020, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details