सोनीपत: सोनीपत जीआरपी के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जीआरपी ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. पुलिस को रोहतक फ्लाईओवर के नीचे से 7 राइफल और 264 कारतूस मिले हैं. लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे हथियार पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हथियारों को कब्जे में ले लिया है.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
बताया जा रहा है कि हथियार एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे. ये सभी हथियार सोनीपत की एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक फ्लाईओवर के नीचे रेलवे नर्सरी के पास राइफल और कुछ कारतूस पड़े हुए हैं जिस पर सोनीपत जीआरपी मौके पर पहुंची और वहां से सात राइफल और 264 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
सोनीपत जीआरपी को मिला हथियारों का जखीरा, चोरों की तलाश जारी एटलस फैक्ट्री से चोरी हुए थे हथियार
ये बताया गया कि सभी हथियार सोनीपत एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे हालांकि अभी तक चोर का पता नहीं चल पाया है और उसी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. सोनीपत जीआरपी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चोर की तलाश में जुट गई है. गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में कुछ खुलासे होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में शातिर ठग गिरफ्तार, बातों में उलझा कर देता था वारदात को अंजाम
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि हमने रोहतक रोड फ्लाईओवर के नीचे रेलवे नर्सरी के पास से साथ राइफल और 264 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं ये सभी एटलस फैक्ट्री से चुराए गए थे. फिलहाल जांच जारी है.