हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, सोनीपत महाप्रबंधक ने 18 कर्मचारियों को गोहाना सब डिपो वापस भेजा - गोहाना सब डिपो में कर्मचारियों की कमी

खबर दिखाने के बाद सोनीपत महाप्रबंधक ने संज्ञान लेते हुए 18 कर्मचारियों को दोबारा गोहाना सब डिपो भेज दिया है. साथ ही उन्होंने जल्द ही बाकी बसों को जल्द भेजना का भी वादा किया है.

18 employees back to gohana sub depot
सोनीपत महाप्रबंधक ने 18 कर्मचारियों को गोहाना सब डिपो वापस भेजा

By

Published : Jan 31, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 7:43 PM IST

सोनीपत: एक बार फिर ईटीवी भारत हरियाणा की खबर का असर हुआ है. गोहाना रोडवेज कर्मचारियों की धरने की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद रोडवेज के सोनीपत महाप्रबंधक ने 18 कर्मचारियों को गोहाना सब डिपो पर भेज दिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

बता दें कि गोहाना सब डिपो में 29 जनवरी को 1 दिन के धरने के बाद सोनीपत महाप्रबंधक ने गोहाना सब डिपो में 18 कर्मचारियों को वापिस भेजा है. जिसमें 11 बस कंडक्टर और सात ड्राइवर हैं. 18 कर्मचारियों के गोहाना सब डिपो आने के बाद कर्मचारियों की कमी पूरी हो गई है. जिसके बाद अब आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अभी भी बसे भेजना बाकी है.

वापस भेजे गए 18 कर्मचारी
गोहाना सब डिपो इंचार्ज अशोक खोकर ने बताया 29 जनवरी को रोडवेज कर्मचारियों ने 1 दिन का धरना दिया था. उनकी मुख्य रूप से मांगी थी कि सब डिपो में 71 बसें थी, जिसमें 51 रह चुकी हैं और महाप्रबंधक की लापरवाही से 18 कर्मचारियों को गोहाना से सोनीपत रख लिया गया था.

ये भी पढ़िए:गोहाना सब डिपो में 71 से 51 हुई रोडवेज की बसें, कर्मचारियों ने दिया धरना

वहीं खबर दिखाने के बाद सोनीपत महाप्रबंधक ने संज्ञान लेते हुए 18 कर्मचारियों को दोबारा गोहाना सब डिपो भेज दिया है. साथ ही उन्होंने जल्द ही बाकी बसों को जल्द भेजना का भी वादा किया है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details