हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान स्वाहा - sonipat news

सोनीपत के खरखौदा में एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भयानक आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

sonipat fire in Electronic warehouse

By

Published : Oct 28, 2019, 11:48 PM IST

सोनीपत: जिले के खरखौदा कस्बे के गांव जगदीशपुर रोड पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में सोमवार को भयंकर आग लग लई.
आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि किसी जानमाल को नुकसान नहीं पहुंचा.

आग की सूचना के बाद जिलेभर की दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का सुराग नहीं लग पाया है.

इलेक्ट्रॉनिक के सामान में भयंकर आग से लाखों का सामान स्वाहा

ये भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गई लाइनमैन की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियों ने बुझाई आग

जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद से एक-एक करके दर्जनों गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि दिवाली की छुट्टी होने के चलते कर्मचारियों की छुट्टी थी नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.

ये भी पढ़ें- दिवाली के शोर में चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, चांदी और हजारों रुपये का समान लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details