हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के किसान के बेटे ने UPSC में किया टॉप

यूपीएससी की परीक्षा में सोनीपत के रहने वाले प्रदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है. इससे पहले 2018 में प्रदीप ने यूपीएससी में 260वां रैंक हासिल किया था.

sonipat farmer's son pradeep malik tops upsc
सोनीपत निवासी यूपीएससी टॉपर

By

Published : Aug 4, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 8:06 PM IST

सोनीपत:कहते हैं अगर आप में जीत हासिल करने का जज्बा है तो किसी भी मुकाम को हासिल किया का सकता है. ऐसे ही एक सपने को साकार कर दिखाया सोनीपत के प्रदीप सिंह ने. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है.

प्रदीप की सफलता का राज

प्रदीप ने इस साल यूपीएससी की परीक्षा देश में पहला स्थान हासिल कर हरियाणा और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. प्रदीप अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं.

प्रदीप ने12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है. उसके बाद कस्टम में बतौर इंस्पेक्टर ज्वाइन करने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी. प्रदीप ने चौथी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया है. इससे पहले प्रदीप दो बार मेंस की परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाए थे. साल 2018 में प्रदीप ने यूपीएससी में 260 रैंक हासिल की और आईआरएस ज्वाइन किया और पढ़ाई को जारी रखते हुए 2019 यूपीएससी परीक्षा में प्रदीप ने पहला स्थान हासिल किया है. बेटे की इस सफलता पर पिता को गर्व है.

किसान के बेटे प्रदीप ने किया UPSC टॉप, देखें वीडियो

परिवार में खुशी का माहौल

प्रदीप मलिक के पिता किसान हैं और अपने बेटे की इस सफलता से वो काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ा जाए, तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें मौका देना चाहिए.

ये भी पढे़ं:-टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आज से खुले हरियाणा के प्राइवेट और सरकारी कॉलेज

प्रदीप खुद एक किसान परिवार से हैं. एक अधिकारी के तौर पर वो किसान और गरीब तबके के लिए काम करना चाहते हैं. प्रदीप का कहना है कि अधिकारी के तौर पर काफी चुनौतियां आएंगी, लेकिन वो मेहनत से सबसे निपटेंगे.

Last Updated : Aug 4, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details