सोनीपत:कहते हैं अगर आप में जीत हासिल करने का जज्बा है तो किसी भी मुकाम को हासिल किया का सकता है. ऐसे ही एक सपने को साकार कर दिखाया सोनीपत के प्रदीप सिंह ने. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है.
प्रदीप की सफलता का राज
प्रदीप ने इस साल यूपीएससी की परीक्षा देश में पहला स्थान हासिल कर हरियाणा और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. प्रदीप अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं.
प्रदीप ने12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है. उसके बाद कस्टम में बतौर इंस्पेक्टर ज्वाइन करने के बाद भी पढ़ाई जारी रखी. प्रदीप ने चौथी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया है. इससे पहले प्रदीप दो बार मेंस की परीक्षा क्लीयर नहीं कर पाए थे. साल 2018 में प्रदीप ने यूपीएससी में 260 रैंक हासिल की और आईआरएस ज्वाइन किया और पढ़ाई को जारी रखते हुए 2019 यूपीएससी परीक्षा में प्रदीप ने पहला स्थान हासिल किया है. बेटे की इस सफलता पर पिता को गर्व है.