हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: सरपंच ने खेतों से उठवाई मिट्ठी, नाराज किसान धरने पर बैठे - सोनीपत किसान न्यूज

सोनीपत में किसान लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गए. इनका आरोप है कि सरपंच ने कृषि योग्य भूमि को बंजर भूमि दर्शा कर मिट्टी उठाई गई है, जो कि गलत है.

sonipat farmers protest mini secretariat
सोनीपत: खेतों की मिट्ठी उठवाने से नाराज किसान धरने पर बैठे

By

Published : Jun 4, 2020, 8:27 PM IST

सोनीपत: गुरुवार को जिला लघु सचिवालय में किसान धरने पर बैठ गए. उनका आरोप है कि थाना कला गांव की खेतों से मानकों को ताक पर रखकर सरपंच ने कृषि योग्य भूमि को बंजर भूमि दर्शा कर मिट्टी उठाई गई है, लेकिन अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

इस बारे में किसान राजकुमार ने खरखौदा के एसडीएम को भी अपनी शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने भी उचित कार्रवाई नहीं की. एसडीएम ने मौके का निरीक्षण तो किया ही किया गया. उसके बाद से उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहे, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

सरपंच ने खेतों से उठवाई मिट्ठी, देखिए वीडियो

राजकुमार का कहना है कि थाना कलां में करीब 40 लाख का घोटाला हुआ है. इस मामले में जब तक कोई कार्रवाई नहीं होती तब तक वह धरने पर ही बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें-सिरसा में सफाई के लिए हैवी वैक्यूम मशीन का किया गया ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details