सोनीपत: एक तरफ प्रदेश में बारिश से कई जगह जलभराव की समस्या के बनी हुई है. वहीं किसानों को बरसात से बहुत ज्यादा फायदा भी हो रहा है. सोनीपत के किसानों का कहना है कि मानसून की बरसात से उन्हें बहुत फायदा होगा. धान की फसल लगा दी गई है, जिसमें बरसात से फायदा ही फायदा मिलेगा. वहीं किसानों ने कहा कि बरसात से सब्जी की फसल में नुकसान है.
सोनीपत: बारिश से धान किसानों को राहत तो सब्जियों को हो रहा नुकसान - breaking news
किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से जहां जलस्तर बढ़ेगा. वहीं धान की फसल में सोने पर सुहागे का काम भी बारिश करेगी.
![सोनीपत: बारिश से धान किसानों को राहत तो सब्जियों को हो रहा नुकसान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3909872-361-3909872-1563778094756.jpg)
डिजाइन फोटो
क्लिक कर देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में उमड़ा भक्तों का हुजूम
किसानों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से जहां जलस्तर बढ़ेगा.वहीं धान की फसल में सोने पर सुहागे का काम भी बारिश करेगी और 99% धान की फसल को बहुत ज्यादा फायदा होगा. हालांकि किसानों ने कहा कि इस बार इसे सब्जी की फसल बेकार होगी.
Last Updated : Jul 22, 2019, 3:04 PM IST