सोनीपत: हरियाणा की एक नामी यूनिवर्सिटी की एक महिला कर्मचारी को ऑनलाइन बीयर मंगवाना (Online Bear Order) बहुत महंगा पड़ गया. महिला को एक बियर की 85 हजार 518 रुपये चुकाने पड़ गए. अंदेशा है कि साइबर ठगों (Cyber Criminals) ने महिला को अपना शिकार बनाया है. इस मामले में सोनीपत पुलिस जांच कर रही है.
ये पूरा मामला सोनीपत जिले का है. जहां एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी में कार्यरत महिला कर्मचारी ने ऑनलाइन बीयर की एक बोतल मंगवाई, लेकिन 100-150 रुपये की एक बोतल के बदले उनके खाते से 85,518 रुपये कट गए. महिला को जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उसने कई बार बीयर डिलिवरी करने वाले से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
मामले के बारे में जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी, देखिए वीडियो क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने बताया कि वो गुजरात की रहने वाली है. 8 मई की रात उनसे एक ऑनलाइन वेंडर से एक बीयर मंगवाई थी. इसके लिए उन्होंने वेंडर को व्हॉट्स ऐप (WhatsApp) मैसेजिंग ऐप पर बीयर भिजवाने के लिए मैसेज भेजा और उसका भुगतान गूगल पे (Google Pay) मनी ट्रांस्फर ऐप के जरिए कर दिया था.
ये पढे़ं-अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड
बीयर आने के कुछ देर बाद उसके पास एक नए नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने कहा कि अपने बियर का भुगतान करते हुए ज्यादा रुपए भेज दिए हैं. आपको रुपए वापस भेजने हैं, इसके लिए एक ओटीपी आएगा और उसको बता देना. इसके बाद महिला कर्मचारी ने व्यक्ति को ओटीपी बता दिया. जिसके तुरंत बाद महिला के खाते से 85,518 रुपये कटने का मैसेज आ गया. मैसेज देखते ही महिला के होश उड़ गए.
ये पढ़ें-न ओटीपी मांगा, न फोन किया, 45 लोगों के खाते से ये जुगाड़ लगाकर निकाल लिए 35 लाख रुपये
इस घटना के करीब एक महीने तक महिला ने पुलिस को शिकायत नहीं की. 8 जून को महिला ने आखिर पुलिस को अपनी ठगी की शिकायत दी. जिसके बाद सोनिपत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि हरियाणा आबकारी विभाग की पॉलिसी में ऑनलाइन बियर बेचने की अनुमति नहीं है. सोनीपत पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है.
ये पढ़ें-ठगों ने गूगल पर डाले फर्जी कस्टमर केयर नंबर, साइबर एक्सपर्ट से जानें कैसे होगी पहचान?