हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: इमाम और उसकी पत्नी की हत्या मामला, आरोपी ने बताया इसलिए की हत्या - गांव मानिक माजरी

हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद के इमाम और उसकी पत्नी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसी गांव के सतवीर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 10, 2019, 11:45 PM IST

सोनीपत: गांव मानिक माजरी में मस्जिद के पीछे बने कमरे में सो रहे इमाम और उसकी पत्नी की हत्या के केस को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव मानिक माजरी के ही सतवीर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सतवीर को शक था कि इमाम ने उसके घर पर जादू टोना किया है. इसी शक के चलते उसने इमाम और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.

ये भी पढ़ें-कैथल: पति-पत्नी और वो, नाजायज रिश्तें की बलि चढ़ा पति

पति-पत्नी की हुई थी धारदार हथियार से हत्या
डबल मर्डर की ये घटना सोनीपत के गन्नौर तहसील के मानिक माजरी गांव में हुई. हत्या 7 और 8 सितंबर की रात तब हुई, जब इमाम इरफान और उसकी पत्नी यासमीन मस्जिद के पास एक कमरे में सो रहे थे. मूल रूप से पानीपत के गांव मोहाली के रहने वाले इरफान पिछले 4 सालों से गन्नौर के मानिक माजरी गांव में मस्जिद में इमाम थे. वो मस्जिद के पीछे बने कमरे में अपनी पत्नी यासमीन के साथ रहते थे.

इरफान सुबह रोज सुबह मस्जिद से अजान देते थे, लेकिन रविवार को इरफान ने अजान नहीं दी. जिसके बाद समुदाय के लोगों ने मस्जिद के पीछे बने कमरे में जाकर देखा तो इमाम इरफान और उसकी पत्नी के खून से लथपथ शव कमरे में पड़े हुए थे.

इमाम और उसकी पत्नी की हत्या मामला पुलिस ने सुलझाया, देखें वीडियो

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से छानबीन शुरू की. पुलिस ने 24 घंटे में वारदात को सुलझाते हुए गांव मानिक माजरी के सतवीर को गिरफ्तार कर लिया.

इमाम और उसकी पत्नी पर था जादू टोना करने का शक

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया अपने भाई और पिता के साथ घर पर रहता हैं. उसके भाई और पिता कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उसकी शादी के बाद उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर मायके चली गई. जिस पर उसे शक हुआ कि इमाम ने उसके घर में जादू टोना किया हुआ है. इसी शक के चलते उसने नुकीले हथियार से दोनों की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details