सोनीपत: देशभर में जहां कोरोना को लेकर अफरा तफरी मची हुई है, वहीं सोनीपत जिला प्रशासन भी हरकत में आ चुका है. जिला उपायुक्त कोरोना को लेकर लगातार सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे है. शुक्रवार को उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के इंतजामों की जानकारी ली.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए इंतजामों की गहनता से जानकारी लेने के बाद उपायुक्त डॉ. अंसज ने बताया कि जिले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के बारे में जो भी गाईडलाईन WHO द्वारा जारी की गई है, उन्हें ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है.
'निजी अस्पतालों से भी लिया जा रहा है सहयोग'
जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों से भी सहयोग लिया जा रहा है. निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं ताकि जरूरत पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. डॉ. अंसज ने लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा है और किसी प्रकार की अफवाहों से बचने के सलाह भी दी है.
'सिविल अस्पतालों में किए गए हैं तमाम इंतजाम'
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है और शहर के नागरिक अस्पताल में भी इसोलेशन वार्ड से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं. राजधानी दिल्ली से सट्टे होने के कारण जिला प्रशासन भी पैनी निगाह बनाये हुए हैं. अब देखने वाली बात रहेगी कि जिला प्राशासन द्वारा किये गए ये इंतजाम कितने कारगर साबित होंगे.
ये भी पढ़ेंः-हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित