हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना: सोनीपत में डीसी ने अस्पतालों की तैयारियों का लिया जायजा - सोनीपत में कोरोना वायरस न्यूज

कोरोना वायरस को लेकर सोनीपत जिले में तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. इस संबंध में जिला उपायुक्त ने कोरोना वायरस को लेकर किए गए तमाम इंतजामों की पड़ताल की, विस्तार से पढ़ें-

sonipat district commisoner inspect the arrangement for corona virus
सोनीपत जिला उपायुक्त ने किया तमाम अस्पतालों का दौरा

By

Published : Mar 13, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 4:26 PM IST

सोनीपत: देशभर में जहां कोरोना को लेकर अफरा तफरी मची हुई है, वहीं सोनीपत जिला प्रशासन भी हरकत में आ चुका है. जिला उपायुक्त कोरोना को लेकर लगातार सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा ले रहे है. शुक्रवार को उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के इंतजामों की जानकारी ली.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए इंतजामों की गहनता से जानकारी लेने के बाद उपायुक्त डॉ. अंसज ने बताया कि जिले में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के बारे में जो भी गाईडलाईन WHO द्वारा जारी की गई है, उन्हें ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है.

'निजी अस्पतालों से भी लिया जा रहा है सहयोग'

जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों से भी सहयोग लिया जा रहा है. निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं ताकि जरूरत पर इनका इस्तेमाल किया जा सके. डॉ. अंसज ने लोगों को भी सावधानी बरतने को कहा है और किसी प्रकार की अफवाहों से बचने के सलाह भी दी है.

'सिविल अस्पतालों में किए गए हैं तमाम इंतजाम'

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है और शहर के नागरिक अस्पताल में भी इसोलेशन वार्ड से लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं. राजधानी दिल्ली से सट्टे होने के कारण जिला प्रशासन भी पैनी निगाह बनाये हुए हैं. अब देखने वाली बात रहेगी कि जिला प्राशासन द्वारा किये गए ये इंतजाम कितने कारगर साबित होंगे.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित

Last Updated : Mar 13, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details