सोनीपत: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सोनीपत उपायुक्त और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोनीपत में कोरोना को लेकर किए जा कार्य और उससे संबंधित जानकारी ली. साथ ही कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त पुनिया ने मुख्य सचिव को बताया कि सोनीपत में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को भरोसा दिलाया कि सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी.
सोनीपत उपायुक्त पुनिया ने मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को समीक्षा करने के निर्देश दिए. साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है. वहीं इस दौरान उपायुक्त पुनिया ने सोनीपत में पंजीकृत प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के संदर्भ में भी विशेष दिशा-निर्देश दिए.