सोनीपत:जिले के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शनिवार की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित रेस्टोरेंट्स-ढाबों की जांच करते हुए सभी आगंतुकों की पूर्ण जानकारी जुटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए ढाबा संचालक एक रजिस्टर लगायें, जिसमें प्रत्येक ग्राहक की मोबाइल नंबर और आवासीय पते सहित पूर्ण जानकारी दर्ज की जाए. अगर कोई ग्राहक रजिस्टर में जानकारी दर्ज करवाने से इंकार करें तो उसे ढाबों में प्रवेश नहीं दिया जाए.
उपायुक्त ने किया गंभीरता से ढाबों की जांच
रेस्तरांओं-ढ़ाबों के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त पूनिया ने गंभीरता से ढाबों की जांच की. उन्होंने कहा कि ढ़ाबों में आने वाले ग्राहकों को अपनी पूर्ण जानकारी देनी होगी, जिसमें उन्हें अपने साथ आने वाले लोगों की भी जानकारी देनी होगी. कितने लोग भोजन करने आये हैं इस तरह की जानकारी दर्ज करवानी होगी. जानकारी दिये बिना किसी भी ग्राहक को ढाबों में प्रवेश वर्जित रहेगा.
'ढाबों पर सोशल डिस्टेंस जरूरी है'
उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुलशन ढाबा, मन्नत हवेली आदि ढाबों की पड़ताल की. उन्होंने ढाबों में कोविड-19 से संरक्षण के लिए जारी किये गये निर्देशों की अनुपालना की विशेष रूप से जांच की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पूर्ण अनुपालना करनी होगी.