सोनीपत: खबर है कि दिल्ली के वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (wazirabad police training center delhi) में ट्रेनिंग के दौरान दीपक मलिक नाम के युवक की मौत हो गई. दीपक सोनीपत जिले का रहने वाला था. दीपक के साथियों ने वहां के प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद दीपक के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि जिन भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से उनके बेटे की जान गई है. उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक सोनीपत के रहने वाले दीपक मलिक का चयन जनवरी 2021 में दिल्ली जेल वार्डन के पद पर हुआ था. फिलहाल दीपक वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली में ट्रेनिंग ले रहा था. 18 मई 2022 को पता चला कि दीपक की तबीयत बिगड़ने की वजह से उसकी मौत (deepak malik died in wazirabad police training center) हो गई. जिसके बाद वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे युवकों ने सेंटर की सुख सुविधाओं पर सवालिया निशान उठाते हुए कुछ वीडियो वायरल किए.
वीडियो में दीपक के साथियों ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर में मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं. यहां पर बीमार होने के बावजूद भी कोई अच्छा इलाज नहीं करवाया जाता और पानी की व्यवस्था तो शून्य से भी नीचे है. सोनीपत के रहने वाले दीपक मलिक जिसकी 18 मई को वजीराबाद सेंटर में मौत (Youth dies during police training) हुई थी. उसके परिजनों ने वहां पर ट्रेनिंग दे रहे अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक के परिजनों ने सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.