सोनीपत: बेटियों के साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने गुरुवार को सोनीपत में 'मेरी बेटी-मेरी पहचान' मुहिम की अनूठी शुरुआत की है. मुहिम के तहत उन्होंने अपने आवास पर अपनी बेटी हिताश्री पूनिया के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती प्रदान की है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के हाथों ही पौधारोपण भी करवाया.
'मेरी बेटी-मेरी पहचान' अभियान की शुरुआत
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के संयोजन में मेरी बेटी-मेरी पहचान मुहिम का आगाज किया गया है. बेटियों को समर्पित इस मुहिम के तहत लोगों को अपनी बेटी के नाम पर घर के बाहर नेम प्लेट लगवानी है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने लोगों को इसके लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मुहिम की शुरुआत स्वयं से की है. उन्होंने अपने आवास पर अपनी पुत्री के नाम की नेम प्लेट लगवाई है.
पर्यावरण संरक्षण का भी दिया जाएगा संदेश
उपायुक्त पूनिया ने कहा मेरी बेटी-मेरी पहचान अभियान के अंतर्गत लोगों को बेटियों के संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 0-1 वर्ष आयु वर्ग की बेटियों के घरों में बेटी के नाम की नेम प्लेट लगवाते हुए पौधारोपण किया जाएगा. इस आयुवर्ग की बेटियों की पहचान की गई है. सोनीपत जिले में 10 हजार 92 बेटियां इस आयु वर्ग के अंतर्गत चिन्हित की गई हैं, जिनके घरों में पौधारोपण करवाया जाएगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हित किया गया है, जिनके यहां बेटी के जन्म पर पौधारोपण व नेम प्लेट लगवाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग ने 5110 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना असर: ना हुक्के की गड़गड़ाहट, ना ताश का खेल, गांवों में एक वायरस ने देखिए क्या-क्या बदल दिया