सोनीपत:सोमवार को जिले के लघु सचिवालय में सोनीपत इनोवेशन एंड एजुकेशन काउंसिल की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने की. इस बैठक में जिला उपायुक्त ने जिले के कई उद्योगपति भी शामिल हुए. बैठक में उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में विद्यार्थियों और सदस्यों के लिए इंटरनेट सुविधा दी जाए. ताकि अत्याधुनिक रूप में पुस्तकालय का अधिकाधिक लाभ विद्यार्थियों को मिल सके.
उपायुक्त पूनिया ने जिला पुस्तकालय में पाठन सामग्री में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने विस्तार से पुस्तकालय के रखरखाव व उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में रीडिंग हॉल को और बेहतर किया जाए. जिससे पुस्तकालय का अधिकाधिक लाभ विद्यार्थियों व इसके सदस्यों को मिल सके.
इस दौरान उपायुक्त ने पुन: उद्योगपतियों का आह्वान किया कि वे राजकीय स्कूलों को गोद लें. ताकि उनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दी जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने 36 विद्यालयों की एक सूची तैयार की है. इन स्कूलों को उद्योपति गोद लेकर सुधार एवं सुविधाओं के लिए योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें:अब सैटेलाइट से पता चलेगी पशुओं की बीमारी, हिसार में देश की पहली प्रयोगशाला स्थापित