सोनीपत:जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बुधवार को अपने कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं को बेहतरीन ढंग से क्रियान्वित करने के भी निर्देश दिए.
दिल्ली की रहने वाली वृद्ध महिला शकुंतला ने उपायुक्त से गुहार लगाई कि उनका पुत्र जिला कारागार में बंद है. जिससे उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा. कृपया उन्हें अपने पुत्र से मिलने की अनुमति दें. इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी से बात करके वृद्ध महिला को उनके बेटे से मिलवाने के लिए निर्देश दिए.
वहीं अटेरना गांव की महिलाओं ने उपायुक्त के सामने पानी की समस्या रखी. उपायुक्त ने उनकी सुनवाई करते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. सुनवाई के दौरान उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को कार्यालय में बुलाकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें:राम मंदिर पर बोले विज- सैकड़ों वर्षों की मेहनत रंग लाई है, आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को जागरूक करें. मेरा पानी-मेरी विरासत और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें. कृषि यंत्रों संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें. इस अवसर पर उपायुक्त ने आम जन से अपील की कि वे सबसे पहले संबंधित विभाग में अधिकारी के सामने अपनी समस्या रखें. यदि उनकी समस्या का समाधान वहां पर न हो, तो वे अपनी समस्या लेकर उच्च अधिकारियों के पास आएं.