सोनीपत: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुग्राम, फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सोनीपत जिले में हैं. रविवार को सोनीपत में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं सोनीपत जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 सौ से अधिक हो गया है और 18 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. जिले में 477 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा, जिसके बारे में उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जानकारी दी.
काम को लेकर खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज की हुई तारीफ
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अब तक विभिन्न जिलों के 829 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 690 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में 128 मरीज उपचार करवा रहे हैं. इनमें से छह मरीज ऐसे हैं जो दस दिन के अंदर यहां भर्ती हुए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यहां 25 बेड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. मेडिकल कॉलेज के 44 वेंटिलेटर में से 40 को कोरोना मरीजों की जरूरत के लिए रिजर्व किया गया है.