हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लव, सेक्स के बाद मिला धोखा, शादी के लिए दबाव डाला तो 'गुलसिता' का गला काटकर 'फरमान' ने मार डाला - शादी के लिए दबाव बनाने पर मर्डर

Sonipat Crime News: सोनीपत में शादी का दबाव डालने पर एक शख्स के सिर पर हैवान सवार हो गया और उसने महिला की गर्दन को ही उसके शरीर से अलग कर डाला. पुलिस ने वहशी दरिंदे को अरेस्ट कर लिया है.

Sonipat Crime News Woman Murder on Pressure of Marriage Brutal Murder Police Arrest Haryana News
शादी का दबाव डाला तो मार डाला

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 11:07 AM IST

शादी के लिए दबाव डाला तो 'गुलसिता' का गला काटकर 'फरमान' ने मार डाला

सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत में मर्डर का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बड़ी बेरहमी से इसलिए महिला को मार डाला क्योंकि वो शादी के लिए आरोपी पर दबाव डाल रही थी.

शादी के लिए दबाव बनाने पर मर्डर :मुरथल थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब उसने गुलसिता नाम की महिला के हत्यारे को अरेस्ट कर लिया. जानकारी के मुताबिक आरोपी सोनीपत के गयासपुर गांव का रहने वाला फरमान है. मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कबूला कि मृतका गुलसिता की शादी पहले हो चुकी थी और वो अपने पति से तलाक लेकर ग्यासपुर में उसके साथ एक किराए के मकान में रह रही थी. गुलसिता उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी. वो उसे काफी ज्यादा समझा रहा था पर वो मानने के लिए तैयार नहीं थी. ऐसे में गुलसिता से परेशान आकर उसने उसका मर्डर करने का पहले इरादा बनाया और फिर बड़ी बेरहमी से गला काटकर उसकी हत्या कर डाली.

बॉडी से अलग मिली थी गर्दन : आपको जानकारी के लिए बता दें कि 19 दिसंबर को सोनीपत के ग्यासपुर के खेतों में एक महिला की लाश मिली थी. उसकी शिनाख्त पुलिस ने गांव के एक मकान में किराए पर रहने वाली गुलसिता के तौर पर हुई थी. आप सोचिए कि फरमान पर किस कदर खून सवार था कि उसने गुलसिता की गर्दन को बॉडी से अलग कर दिया था. पुलिस जांच के दौरान गुलसिता के परिजनों ने गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश जारी रही और पुलिस ने फरमान नाम के आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.

ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर से सनसनी, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कैब ड्राइवर की सरेआम गोली मारकर हत्या

Last Updated : Dec 26, 2023, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details