सोनीपत : शहर में सायबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि पुलिस लोगों को सायबर ठगी से बचाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ठग नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं.
किसान के खाते से उड़ाए रुपए : ठगों ने सोनीपत में एक किसान के खाते से 6 लाख 56 हजार रुपये उड़ा दिए. वहीं किसान का दावा है कि उसे फोन पर कोई मैसेज भी नहीं मिला. जब किसान बैंक गया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला. किसान ने सोनीपत पुलिस को उसके साथ हुई ठगी की शिकायत दी है.
ये भी पढ़े :Online Fraud in Sonipat: सोनीपत में महिला डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी, 37 हजार रुपये से ज्यादा का लगाया चूना
ऑनलाइन खाते से निकाले रुपए :सोनीपत के गांव नक्लोई के किसान संजीव कौशिक ने पुलिस को बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है. ककरोई गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में उसका खाता है. खाते में उसका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड है. उसके खाते से 14 अगस्त से 26 सितंबर के बीच 6 लाख 56 हजार रुपये ऑनलाइन निकाले गए हैं. किसान ने बताया कि उसके खाते से अलग-अलग तारीख पर ये रकम निकाली गई है.
सायबर पुलिस को दी शिकायत :किसान ने बताया कि उसने सायबर पुलिस को ऑनलाइन शिकायत भी दी थी. जब उसके खाते से पैसे निकाले गए तो उसके फोन पर कोई मैसेज भी नहीं आया. बाद में उसे पता चला कि उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए.
ऐसे भी होती है ठगी, रहें सावधान ये भी पढ़े :Gurugram Cyber Crime: ई-कॉमर्स कंपनियों से डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड, 3 आरोपी बिहार से गिरफ्तार, सावधान कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
पुलिस कर रही तफ्तीश :वहीं इस मामले में सायबर थाना एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.