हरियाणा में बेखौफ बदमाश, दुकानदार भाईयों पर पिस्तौल तानकर लूटा लैपटॉप और कैश सोनीपतमें उस समय सनसनी फैल गई जब ओल्ड डीसी रोड पर बदमाशों ने हथियार के बल पर एक दुकान में लूटपाट की. दो लुटेरे दुकान में घुसे और दुकानदार भाइयों के ऊपर पिस्तौल तानकर लैपटाप, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गये. विरोध करने पर उनको मारपीट कर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय लुटेरे दोनों भाईयों को दुकान में शटर गिराकर बंद करके चले गये. लूट की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर सोनीपत पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत- सीआईए वन की बड़ी सफलता, लूट और हत्या करने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन निवासी अनुज ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उसने सुमन एंटरप्राइजेज के नाम से ओल्ड डीसी रोड पर भगत अस्पताल के पास चॉकलेट की दुकान खोल रखी है. सोमवार रात करीब 10 बजे वो अपने भाई आयुष के साथ दुकान का शटर बन्द करके जाने की तैयारी कर रहा था. दोनों ने बैग में लैपटाप और करीब 40 हजार रुपये रखे थे. उसी समय दुकान के साथ लगते छोटे दरवाजे से दो लड़के पिस्तौल लेकर अंदर आ गए. बदमाशों ने दोनों भाईयों की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दो बदमाशों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने चेहरे पर नकाब बांधा था. उन्होंने पैसे और लैपटाप वाले बैग को छीन लिया. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. उसके बाद फरार हो गये. लुटेरे जाते-जाते दोनों भाइयों को शटर गिराकर दुकान के अंदर बंद कर दिया. थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि हमने दुकानदार के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया है. सीसीटीवी के आधार पर सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीम लुटेरों पता लगाने में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सोनीपत पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा, सीजेएम के गनमैन पर भी किया था हमला