हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 2 लाख की लूट, पिस्तौल के दम पर 3 बदमाशों ने की वारदात

सोनीपत जिले में प्रॉपर्टी डीलर से 2 लाख रुपए लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना को 3 बदमाशों ने अंजाम दिया है. कुंडली पुलिस थाना सोनीपत आरोपियों की तलाश में जुटी है.

property dealer Loot in Sonipat
सोनीपत में प्रोपर्टी डीलर से 2 लाख की लूट

By

Published : Apr 17, 2023, 12:43 PM IST

सोनीपत: सोनीपत में बदमाशों के आतंक के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. बेखौफ बदमाश लगातार लूट व हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं लेकिन पुलिस अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला सोनीपत के नाहरी गांव का है. जहां 3 बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय से पिस्तौल के दम पर 2 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल के बट से प्रॉपर्टी डीलर के मुंह पर हमला कर उसे घायल कर दिया.

जानकारी के अनुसार गांव नाहरी निवासी सतपाल ने बताया कि उसने लामपुर बॉर्डर के पास प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस बनाया हुआ है और उसके पास दिल्ली के बुडपुर के रहने वाले दिनेश का भी प्रॉपर्टी का काम है. उसका दिनेश के साथ पैसे का लेन देन चलता रहता है. प्रॉपर्टी डीलर सतपाल के अनुसार वह रविवार की शाम को दिनेश से 2 लाख रुपये लेकर आया था और अपने कार्यालय में इन रुपयों को गिन रहा था, इसी दौरान 3 युवक जबरन उसके कार्यालय में घुस गए.

पढ़ें :करनाल में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 300 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद

इन युवकों में से दो युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि तीसरे ने मुंह पर काला कपड़ा बांधा हुआ था. प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि अंदर घुसते ही एक बदमाश ने उसकी छाती पर पिस्तौल लगा दी. जब उसने विरोध किया तो दूसरे बदमाश ने पिस्तौल के बट से उसके चेहरे पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने 2 लाख रुपये छीन लिए ओर सतपाल को धक्का देकर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें :अतीक अहमद हत्याकांड पर बोले पूर्व मंत्री- जिन्होंने लोगों के घर उजाड़े, उनका ऐसा अंत होना स्वाभाविक

घायल सतपाल को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से लूट की सूचना पर कुंडली पुलिस थाना सोनीपत की टीम मौके पर पहुंची. कुंडली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनका पता लगाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details