सोनीपत: पुलिस ने बीएसएफ जवान की पत्नी की हत्या मामले में 23 साल से फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. सोनीपत के पिनाना गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा हुई थी. पैरोल पर आने के बाद वो फरार हो गया था. जिसके बाद अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दे दिया था. गन्नौर क्राइम यूनिट ने उसे गुरुवार को खेत से गिरफ्तार कर लिया.
बाबा बनकर छुपा था अपराधी- गिरफ्तार अपराधी का नाम चेतराम उर्फ चेतू है जो गांव पिनाना का रहने वाला है. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान आरोपी चेतू बाबा बनकर रह रहा था. गन्नौर क्राइम यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को जानकारी मिली कि सदर थाना सोनीपत क्षेत्र में 26 साल पहले हुई महिला केला की हत्या में दोषी करार दिया गया चेतराम असम में रह रहा है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम है. जिस पर उन्होंने सीपी के साथ ही डीसीपी गौरव राजपुरोहित व एसीपी संदीप धनखड़ को अवगत कराया.
गन्नौर से गिरफ्तार हुआ अपराधी- पुलिस टीम ने उसके बाद फरार अपराधी चेतू की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को गुरुवार को पता लगा कि आरोपी गन्नौर क्षेत्र में आया है. इस पर एसआई चांद सिंह और जगप्रीत की टीम बनाई गई. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी को सदर थाना सोनीपत पुलिस को सौंप दिया है. उसे अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.