सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिले में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. खाकी से तो बदमाश इतने बेखौफ है कि अब पुलिस सिपाही को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे. ताजा खबर सोनीपत के गन्नौर से है, जहां बदमाशों ने पुलिस सिपाही को केस वापस लेने की धमकी दी है. दरअसल, साल 2021 बदमाशों ने हरियाणा पुलिस के सिपाही पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया था. इतना ही नहीं, हमले के बाद पुलिस सिपाही से लूटपाट की भी की गई थी. अब मामले में तीन नामजद आरोपियों ने अन्य चार संग मिलकर केस वापस लेने का दबाव बनाया है.
पीड़ित पुलिस सिपाही का आरोप है कि उन्हें केस वापस नहीं उठाने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई है. सिपाही का आरोप है कि उनका लंबे समय से बदमाश पीछा भी कर रहे थे. पुलिस सिपाही ने बताया कि ड्यूटी से घर लौटते समय बदमाशों ने उन्हें रोक कर धमकी दी है. इस संबंध में पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत में गांव लाला गढ़ी निवासी प्रवीन ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सिपाही हैं, फिलहाल वह पानीपत में नियुक्त है. उन पर 14 अक्टूबर 2021 को हमला कर लूटपाट हुई थी. वह घटना की देर रात को ड्यूटी से आते हुए बस से गढ़ी केसरी मोड़ पर उतर कर पैदल ही अपने गांव लाला गढ़ी जा रहे थे. जब वह लाला-गढ़ी केसरी रोड पर पहुंचे थे, तो सामने से तीन नौजवान युवक बाइक पर सवार होकर उनके पास रुक गए.