सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में सोनीपत पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिले में आपसी रंजिश से हत्याओं के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला खरखौदा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें:Panipat Crime News: केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में मिले तीन लोगों के शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक, खरखौदा थाना क्षेत्र से गुजरने वाली ड्रेन नंबर 8 पर एक शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव पर बहुत से चोट के निशान है. शव पर चोट के निशान भी है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले तो बेरहमी से शख्स की हत्या की गई है और बाद में शव को आग के हवाले कर दिया था. शव मिलने की सूचना पाकर सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने में जुटी है.