हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Insurance Fraud in Sonipat: बीमा लेते समय सावधान, साइबर ठगों ने इस एक गलती से व्यक्ति का खाता कर दिया खाली - sonipat news today

अगर आपके पास भी किसी इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy Fraud in Sonipat) वाले का फोन आये और ज्यादा मुनाफा देने की बात करे तो सावधान हो जाएं. हो सकता ये कॉल किसी साइबर ठग का हो जो कि पलक कुछ समझने से पहले ही आपका बैंक खाता खाली कर दे. सोनीपत में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

insurance policy Fraud in Sonipat
insurance policy Fraud in Sonipat

By

Published : May 5, 2023, 10:16 AM IST

Updated : May 5, 2023, 10:21 AM IST

सोनीपत: साइबार ठगी के मामले सोनीपत में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर अपराधियों ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया और उससे 8 लाख 24000 रुपये ठग लिये. ठगों ने पीड़ित को बीमा के मेच्योर करने और ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर फंसाया. पीड़ित के मुताबिक इसके बाद भी आरोपी व्हाट्सएप कॉल करके उससे 5 लाख रुपये खाते में भेजने का दबाव बना रहे हैं.

जनाकारी देते हुए सोनीपत के ककरोई रोड निवासी जोगीराम ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को उसके मोबाइल पर फोन आया. दूसरी तरफ से सामने वाले ने बताया कि वह मैक्स लाइफ से बोल रहा है. उसने 2 पॉलिसी ले रखी है. उसको इस पॉलिसी की डिटेल भी दूसरी तरफ से बताई गई. फिर उसने कहा कि आपकी पॉलिसी पर एजेंट कोड, बैंक कोड, रिलेशन कोड लगा है. आपको इस पॉलिसी में मेच्योरिटी पर कमीशन कटने के बाद बहुत कम पैसा मिलेगा.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों ने निकाला ठगी का ये नया तरीका, पानीपत ASP से जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई

पीड़ित ने बताया कि उसे फोन पर बात करने वाले शख्स ने बताया कि आपका इस पॉलिसी पर 11 लाख 67 हजार 335 रुपए बनता है. फिर उसे कहा गया कि अगर आप कहें तो आपका कंप्लेंट नंबर लगा दें ताकि आपको ज्यादा मुनाफा मिले. जिसके बाद वह उनके जाल में फंस गया. उसने कहा कि शिकायत नंबर लगा दो. फोन करने वाले ने उससे पहले सारी जानकारी ली. उसे बताया गया कि सभी तरह की पॉलिसी की शिकायत का निवारण IGMS (Integrated Grievance Management System) जो कि IRDAI के अंतर्गत आती है.

ठगों ने कहा कि उसे 2 हजार रुपये महीना पेंशन भी मिलेगी. इसके बाद उसने साइबर ठगों के झांसे में आकर 13 अप्रैल को 26800, 15 अप्रैल को 70300, 19 अप्रैल को 1 लाख 40 हजार, 21 अप्रैल को दो लाख, 24 अप्रैल को तीन लाख और 28 अप्रैल को 97 हजार अलग-अलग बैंक खाते में डलवाए. इस तरह ठगों ने जोगीराम से मेट्रो लाइफ पॉलिसी का नकली अधिकारी बनकर करीब 8 लाख 24 हजार हड़प गए. जोगीराम ने बताया कि ठगों के अलग-अलग नंबरों से उसके पास फोन आते रहे और वो मीठी-मीठी बातें कर उसे फंसाते रहे. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-आप भी इंस्टाग्राम पर कर रहे हैं बिजनेस तो सावधान हो जाएं, साइबर अपराधी ग्राहक बनकर ऐसे कर रहे ठगी

Last Updated : May 5, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details