सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएंसामने आ रही हैं. जिले के दातौली गांव में खेल स्टेडियम के पास 2 पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े के दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों और चाकू से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस हमले में 19 वर्षीय साहिल की चाकू लगने की वजह से मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष का यश, वंश और अजय भी घायल हो गए, जिसमें से अजय की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक साहिल और दूसरे पक्ष के यश व वंश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जबकि, अजय को खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
सोनीपत में 2 पक्षों के बीच झड़प में एक युवक की मौत: वहीं, साहिल के परिजनों ने सोनीपत के गन्नौर सामुदायिक केंद्र में जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद एसीपी गन्नौर गोराखपाल, गन्नौर पुलिस, मुरथल पुलिस, राई थाना पुलिस व गन्नौर क्राइम यूनिट की टीम के अलावा होम गार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए और किसी तरह से परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें:Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाशों ने शराब ठेके पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, शराब व्यापारियों में दहशत