हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में तमंचे की नोंक पर 8 लाख की लूट, बदमाशों ने व्यापारी के स्टोर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम - sonipat businessman loot

हरियाणा में खुलेआम अपराध को अंजाम देना जैसे आम बात हो गई है. एक बार फिर हेम नगर में बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर 8 लाख रुपये की लूट कर ली और फरार हो गये. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन बदमाश अभी भी गिरफ्त से दूर हैं.

sonipat businessman loot
सोनीपत में व्यापारी से लूट

By

Published : Apr 19, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 8:15 AM IST

सोनीपत में तमंचे की नोंक पर 8 लाख की लूट,

सोनीपत: मंगलवार देर शाम सोनीपत के हेम नगर में एक व्यापारी से उसके स्टोर में घुसकर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर 8 लाख रुपए लूट लिये. बदमाशों की ये वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई हैं.

आपको बता दे कि यशपाल नाम का व्यक्ति हेमनगर में एक स्टोर चलाता है. जहां से पूरे जिले में सिगरेट व जॉकी कंपनी का माल सप्लाई होता है. स्टोर में लगे सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दो नकाबपोश बदमाश अंदर घुसते हैं. दोनों के हाथ में पिस्तौल है. एक ने हेलमेट पहना हुआ है और दूसरे ने मास्क लगा रखा है. स्टोर में घुसते ही दोनों बदमाश कर्मचारियों पर पिस्तौल तान देते हैं. उसके बाद हथियारों के बल पर 8 लाख रुपए लूटकर फरार हो जाते हैं. फरार होने से पहले बदमाशों ने बाहर से स्टोर का दरवाजा भी बंद कर दिया ताकि यशपाल मदद के लिए ना निकल सके.

वारदात को अंजाम देकर बदमाश से बाइक से फरार हो गये.

इस वारदात के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची. जैसे ही घटना की जानकारी मिली सोनीपत सेक्टर 27 थाने में व्यापारियों की भीड़ लग गई. इस वारदात की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि नारंग हॉस्पिटल के पास एक स्टोर में हथियार के बल पर दो युवक 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें-सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 2 लाख की लूट, पिस्तौल के दम पर 3 बदमाशों ने की वारदात

Last Updated : Apr 19, 2023, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details