सोनीपत: क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने साइबर ठगी के लिए गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर बैंक खाते खुलवाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऋषभ गुप्ता, सौरभ जैन और सुनील शेठी छत्तीसगढ़, दुर्ग जिले के भिलाई शहर के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी खाता खुलवाने के प्रयास में बड़ी गांव के पास घूम रहे थे.
क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने गुप्त सूचना पर तीनों आरोपियों को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के 8 फर्जी सिम कार्ड, 11 फर्जी एटीएम कार्ड और 6 मोबाइल बरामद किए हैं. इन मोबाइलों से 4 अतिरिक्त सिम भी पुलिस ने बरामद किए हैं. थाना गन्नौर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शनिवार को पुलिस ने आरोपयों को अदालत में पेश करके 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें-गूगल पर ऑनलाइन बुकिंग करने वाले हो जाएं सावधान! सोनीपत में ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़
क्राइम यूनिट गन्नौर के एसआई चांद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों आरोपी ग्रेजुएट हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वो खाता खुलवाने के लिए गरीब व मजदूर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. पहले वो उनके पास फोन पर संपर्क साधकर खाता खुलवाने पर रुपये देने का लालच देते थे. इसके बाद वह उनसे मिलकर उनका खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज ले लेते थे और बदले में उन्हें पांच से 10 हजार रुपये देते थे. इन रुपयों से वो अपनी जरूरतों को पूरा करते थे.