सोनीपत: शनिवार को सोनीपत में कोरोना वायरस के 164 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7380 हो गया है. जिला उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 54 महिला मरीज भी शामिल हैं.
सोनीपत में कोरोना वायरस के मरीज 85.14 प्रतिशत के रिकवरी रेट के साथ ठीक हो रहे हैं. शनिवार को सोनीपत में 175 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर गए. सोनीपत में अब तक 42 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. जिले में अब कोरोना के 1004 एक्टिव केस हैं.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति