हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को सोनीपत जिले से सामने आए 24 नए पॉजिटिव केस - sonipat covid19 case update

सोनीपत में लगातार बढ़ते कोरोना मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जिले में कोरोना के 24 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सर्वाधिक पॉजिटिव मामले गन्नौर खंड में मिले है.

sonipat corona vrius update
sonipat corona vrius update

By

Published : May 4, 2020, 11:05 PM IST

सोनीपत: रेडजोन सोनीपत में कोरोना केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में कोरोना के 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके बाद सोनीपत में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 73 पहुंच गया है. सोमवार को सर्वाधिक पॉजिटिव मामले गन्नौर खंड में मिले है. गन्नौर के चार गांवों में एक ही दिन में 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

इससे पहले बीती देर रात को भी कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिले थे. इनके साथ ही सोमवार की शाम तक जिला में कोरोना वायरस के 24 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस प्रकार सोनीपत में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 73 पर पहुंच गया है. जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने कहा कि रविवार की शाम तक सोनीपत में कोविड-19 के मामले 47 थे, लेकिन देर रात दो नए मामले आए.

ये भी जानें-फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

इनमें एक मामला गन्नौर खंड के गांव छोटी राजलू गढ़ी में मिला, जहां दिल्ली पुलिस की एक 30 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली थी. महिला सिपाही की संपर्क सूची में 25 व्यक्तियों की पहचान की गई है. दूसरा मामला जनता कॉलोनी का है. जनता कॉलोनी में भी एक 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनके संपर्क में आठ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

गौलतलब है कि सोनीपत को कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेड जोन में शामिल किया गया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details