हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बुधवार को मिले रिकॉर्ड 191 नए कोरोना पॉजिटिव - सोनीपत कोरोना पॉजिटिव संख्या

सोनीपत में बुधवार को रिकॉर्ड 191 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये एक दिन में मिले अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं.

sonipat corona virus update
sonipat corona virus update

By

Published : Sep 2, 2020, 10:29 PM IST

सोनीपत: जिले में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. बुधवार को यहां रिकॉर्ड 191 नए संक्रमित मिले हैं. ये एक दिन में मिले अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं, बीते चार दिन में 553 संक्रमित मिले हैं.

हालांकि, बुधवार को 80 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. जिसके साथ अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3841 हो गई है, लेकिन चिंता की बात ये है कि सप्ताहभर से एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. अब एक्टिव मामले 965 पर पहुंच गए हैं.

कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही लगातार महंगी पड़ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. खास बात ये है कि बरोदा में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. यहां रोजाना नए संक्रमित सामने आ रहे हैं.

बता दें कि पिछले दिनों लगातार जनसभाएं और बैठकें होने के कारण कई बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद जिन गांवों में सभाएं हुई थी. वहां पर रैंडम सैंपलिं करवाई गई. यही कारण है कि अब यहां पर कोरोना के संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में बुधवार को रिकॉर्ड 1792 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 हजार 622 हो गई. वहीं अब तक प्रदेश में 68 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को प्रदेश में 15 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

ये भी पढ़ें- हिसार कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की स्नात्तकोत्तर, पीएचडी प्रोग्रामों की परीक्षा की तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details