हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: शुक्रवार को मिले 64 नए कोरोना केस, कुल मरीज हुए 1160 - सोनीपत कोरोना समाचार

सोनीपत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 64 नये पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 1160 हो गया है.

sonipat corona virus update
sonipat corona virus update

By

Published : Jun 26, 2020, 11:00 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शुक्रवार को यहां 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1160 हो गया है. शुक्रवार को सेक्टर-12 में एक ही परिवार में सात सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा सोनीपत में एक 3 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए शुक्रवार की शाम तक 18 हजार 190 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 18 हजार 29 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. अभी 161 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है.

मिल चुकी जांच रिपोर्टों में से 1160 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शेष 16 हजार 869 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में 221 लोगों को रखा गया है. कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के आईसीयू में भी 6 मरीज उपचाराधीन हैं.

हरियाणा में कोरोना वायरस की स्थिति

प्रदेश में शुक्रवार को 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12,884 हो गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4657 हो गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 पार, शुक्रवार को मिले 421 नए मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details