हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः रामकुमार गौतम के समर्थन में उतरे कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक - दुष्यंत चौटाला न्यूज

जगबीर मलिक ने कहा है कि रामकुमार गौतम का दुष्यंत चौटाला से नाराज होना जननायक जनता पार्टी का आंतरिक मामला है. उन्हें मिल बैठक मामले को सुलझा लेना चाहिए.

Congress MLA Jagbir Malik
Congress MLA Jagbir Malik

By

Published : Jan 27, 2020, 10:17 AM IST

सोनीपतःजननायक जनता पार्टी के नारनौल से विधायक रामकुमार गौतम के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर लगातार हमलावर रुख को लेकर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का बयान सामने आया है.

'दुष्यंत चौटाला को सुननी चाहिए रामकुमार गौतम की बात'

जगबीर मलिक कहा कि आज के दिन जननायक जनता पार्टी में उनके ही विधायक उनके खिलाफ बोल रहे हैं. यह साफ तौर पर हो चुका है सभी विधायक दुष्यंत चौटाला से नाराज हैं, वैसे तो उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है मिल बैठकर सुलझा लेना चाहिए. राम कुमार गौतम बहुत सीनियर नेता है और दुष्यंत चौटाला को उनकी बात सुननी चाहिए.

रामकुमार गौतम के समर्थन में उतरे कांग्रेसी विधायक जगबीर मलिक, देखें वीडियो.

'दुष्यंत चौटाला ने रामकुमार गौतम को इग्नोर किया'

जगबीर मलिक ने कहा कि रामकुमार गौतम की पीड़ा भी सही है. क्योंकि आगे वो इलेक्शन लड़े या ना लड़े और ये उनका आखिरी इलेक्शन हो. इसलिए वह मंत्री पद चाहते थे, राम कुमार गौतम को मंत्री पद मिलना चाहिए था. दुष्यंत चौटाला ने रामकुमार इग्नोर किया है, इसीलिए वह उनसे खफा चल रहे हैं.

जगबीर मलिक ने कहा कि विधायक राम कुमार गौतम इस्तीफा नहीं देंगे और किसी पार्टी में भी नहीं जाएंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा है मैं किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा. अब यह देखना तो जननायक जनता पार्टी का होगा कि उसे निकाला जाएगा या उसकी सेवाएं ली जाएंगी यह तो दुष्यंत चौटाला ही जानता है.

ये भी पढ़ेंः- जींद: शमशेर सुरजेवाला के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details