हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत सिविल अस्पताल को मिली आठ नई एंबुलेंस, खराब एंबुलेंस को भी किया गया ठीक - सोनीपत उपायुक्त अस्पताल दौरा

सोनीपत जिला अस्पताल में सोमवार को उपायुक्त ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में फिलहाल व्यवस्थाएं बेहतर हैं, लेकिन इनमें और अधिक बढ़ोत्तरी किए जाने की तुरंत जरूरत है

Sonipat Civil hospital gets eight new ambulances
आठ नई एंबुलेंस अस्पताल को मिली

By

Published : Jun 8, 2020, 7:47 PM IST

सोनीपत: जिला सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया को जानकारी दी कि अस्पताल की एंबुलेंस के बेड़े में आठ नई एंबुलेंस शामिल की गई हैं, वहीं उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों को तुरंत ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए.

अस्पताल दौरे के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल व्यवस्थाएं बेहतर हैं, लेकिन इनमें और अधिक बढ़ोत्तरी किए जाने की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल के लिए अतिरिक्त आक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की जाए. अस्पताल के सभी वार्डों के साथ-साथ को कोविड-वार्ड में साफ-सफाई की लगातार व्यवस्था हो और अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करें.

'ओपीडी और कोविड वार्ड में एंट्री अलग होगी'

उन्होंने कहा कि अस्पताल की एंबुलेंस के बेड़े में आठ नई एंबुलेंस शामिल की गई हैं, लेकिन खराब हो चुकी एंबुलेंसों को भी तुरंत ठीक करवाया जाए और प्रयोग में लाया जाए. अस्पताल में आने वाले मरीजों को लेकर उन्होंने कहा कि साधारण ओपीडी के लिए अलग से इंट्री हो और कोविड वार्ड के लिए अलग से एंट्री की जाए.

उन्होंने कहा कि जिस भी मरीज का कोविड सैंपल लिया जाए उसकी सभी सटीक जानकारियां लें, ताकि उसे बाद में ईलाज के लिए ढूंढने में किसी तरह की दिक्कत न हो. अस्पताल के सभी फायर सिस्टम को भी दुरुस्त रखने के निर्देश भी उपायुक्त ने दिए. उपायुक्त ने कहा कि आम लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रशासन के पास पूरी व्यवस्था है और हमारे जिला में कोरोना पाजीटिव मिले मरीजों के ठीक होने की दर बहुत अच्छी है. कई मरीज को समय से पहले ही ठीक हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-MSME को दिए गए राहत पैकेज से उद्योगपति नाराज, एक्सपर्ट ने भी बताया नाकाफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details