सोनीपत:जिले के गोहाना में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी कचरा निस्तारण को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. बता दें कि नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने डंपिंग स्टेशन के जैविक उपचार प्लांट का उद्घाटन किया है.यहां कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
बता दें कि गोहाना के ठसका गांव की पंचायत की जमीन पर शहर का कचरा डाला जा रहा था. कचरा निस्तारण करने के लिए यहां पर मशीन लगाई गई थी. नगर परिषद ने भी इसका कई बार टेंडर जारी किया था. लेकिन एजेंसी कचरा निस्तारण करने से पहले ही टेंडर छोड़ कर चली जाती थी. लेकिन नगर परिषद ने दोबारा से टेंडर जारी किया. अब इस पर कचरा निस्तारण का कार्य शुरू किया है. नगर परिषद चेयरपर्सन ने मशीनों के संचालन से पहले नारियल तोड़कर उद्घाटन किया है.
नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने बताया कि 73 लाख रुपए की लागत से कचरा निस्तारण करने का टेंडर लगाया था. डोर टू डोर शहर में कचरा उठाया जा रहा है. गांव ठसका के पास बने डंपिंग स्टेशन पर डाला जा रहा था.इससे वातावरण खराब हो रहा था. बीमारियां फैलने का डर लगा रहता था. नगर परिषद अधिकारियों ने इसके लिए अच्छी सोच रखी और इसका टेंडर लगाकर गीले कचरे से खाद बनाने के लिए काम किया जा रहा है.