सोनीपत: सीआईए की टीम ने एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सीआईए को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद मुरथल फ्लाईओवर के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि बीते दिनों राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक और रिटायर्ड जेई की हत्या कर दी गई थी. उस मामले में भी बदमाश शामिल है.
जांच अधिकारी ने बताया कि बदमाश ने 31 दिसंबर 2019 की रात को पूर्व सैनिक रोशनलाल की हत्या की वारदात को अंजाम देकर घर से 3 लाख की नकदी और आभूषण लूटकर फरार हो गया था. जिसका मामला रेवाड़ी रामपुरा थाना में दर्ज है. वहीं बीते दिनों बदमाश ने जीटी रोड पर एक ट्रक चालक से 35 हजार रुपये और दो मोबाइल लूटे थे. जिसको लेकर तेलंगाना के रहने वाले ट्रक चालक ने मामला दर्ज कराया था.