सोनीपत:सीआईए-2 की टीम ने मुरथल थाना क्षेत्र से सात आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एएसआई मनोज कुमार ने लड़सौली गांव के अनिल को अवैध हथियार के साथ काबू किया. आरोपी कानपुर से 20 हजार रुपये में हथियार लाया था. सोनीपत थाने में मनोज के खिलाफ कई हत्या के मामले दर्ज हैं.
एएसआई संदीप ने मुरथल से एक शख्स अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स का नाम आकाश बताया जा रहा है. जो अवैध हथियार को कानपुर से खरीदकर लाया था. आरोपी पर दिल्ली में एक हत्या करने और 4 अगस्त को गांव दुभेटा में गोली चलाने का आरोप है.