हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपतः पिस्तौल के दम पर डेढ़ करोड़ की लूट करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

थाना बड़ी पुलिस ने शनिवार को डेढ़ करोड़ की लूट में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

sonipat cia 2 arrested One more accused involved in robbery of one and a half crores rupees
सोनीपतः पिस्तौल के दम डेढ़ करोड़ की लूट करने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2020, 2:20 PM IST

सोनीपतःगन्नौर सीआइए-2 ने पिस्तौल के बल पर डेढ़ करोड़ की नकदी लूटकर फरार होने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित पानीपत के जलालपुर का रहने वाला है. सीआइए-2 स्टाफ पुलिस ने आरोपित को थाना बड़ी पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपित से लूटी गई राशि में से 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

न्यायिक हिरासत में आरोपी

थाना बड़ी पुलिस ने शनिवार को आरोपित को कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शारदा अपार्टमेंट, शिवाजी नगर, मुंबई के आशीष हेमचंद्र मांजरेकर ने थाना बड़ी पुलिस को 18 सितंबर 2019 को शिकायत दी थी कि उनका कोरियर और प्लास्टिक का व्यवसाय है. उनके दो आदमी केवाराम देवासि और महिद्र पटेल दिल्ली में चांदनी चौक पर काम करते हैं.

पिस्तौल के दम पर की लूट

उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2019 को दोनों व्यक्ति व्यवसाय की पेमेंट लेने के लिए समालखा में विजयेंद्र के पास सुबह करीब 11 बजे पहुंचे. यहां से करीब डेढ़ करोड़ रुपये लेकर दोपहर एक बजे टैक्सी से दिल्ली की तरफ रवाना हो गए. लगभग डेढ़ बजे बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के समीप एक कार में सवार हथियारबंद युवकों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंःसोपू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुरलाल बराड़ की गोली मारकर हत्या

नकदी समेत अन्य सामान बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से थाना बड़ी पुलिस नकदी के एक करोड़ 6 लाख 74 हजार रुपये, लूटी गई नकदी से खरीदी गई दो कारें, दो मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त कार व बाइक को भी बरामद कर लिया था. अब पुलिस ने पकड़े गए फरमान से लूट की गई राशि में से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details